IND vs WI: 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत, जानिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

नई दिल्ली। 27 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. ये सीरीज भारतीय दृष्टिकोण से होने वाली है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसी साल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. ऐसे में भारतीय कप्तान एवं कोच के पास बेहतरीन टीम स्क्वॉड बनाने का मौका होगा. आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल कैसा है.

भारत ने जीती टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. जिसको रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1-0 से जीत लिया है. दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. अब भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारत और वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. श्रृखंला की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. शुरुआती दो मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी मैच त्रिनिदाद में होगा.

डीडी स्पोर्ट्स पर होगा प्रसारण

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत शाम 7.00 बजे होगी. मुकाबले का फ्री प्रसारण टीवी के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. इसके अलावा दर्शक जियो सिनेमा एप पर भी मैच को लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

भारत का टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज का टीम स्क्वॉड

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पावेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिआह, कीसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस.

Tags

india vs west indiesIndia vs West Indies ODI Seriesinkhabarinkhabar newsjason holdernicholas pooranRohit SharmaShimron Hetmyerteam indiaVirat Kohli
विज्ञापन