नई दिल्ली : आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में कई बार चूक हुई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का किट बैग गायब हो गया जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उसके बाद ड्रेसिंग रुप में कुछ आपत्तिजनक लोग घुस गए थे. खिलाड़ियों के होटल […]
नई दिल्ली : आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों की सुरक्षा में कई बार चूक हुई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का किट बैग गायब हो गया जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. उसके बाद ड्रेसिंग रुप में कुछ आपत्तिजनक लोग घुस गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी जिस होटल में रुके थे वहीं से पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों हिस्ट्रीशीटर एक ही होटल में कमरा लेकर ठहरे थे. वहीं पर आईपीएल की टीम भी रुकी थी.
20 अप्रैल को बैंगलोर और पंजाब के बीच मैच खाल गया था. यह मैच मोहाली में खेला गया था जिसमें बैंगलोर न जीत दर्ज की थी. होटल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी रुके थे. पुलिस की सूचना मिली की होटल में तीन हिस्ट्रीसीटर होटल में रुके है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों हिस्ट्रसीटरों को गिरफ्तार कर लिया है. टीम के खिलाड़ी के 5वें मंजिर पर रुके थे वहीं ये अपराधी तीसरी मंजिल पर रुके थे. ये तीनों होटल में एक दिन के लिए कमरा बुक कराए थे. जिस दिन टीम को होटल खाली करना था उसी दिन इन तीनों अपराधियों को भी कमरा छोड़ना था.
पुलिस ने बताया कि इन तीनों के खिलाफ गंभीर मामलों में कई मुकदमें दर्ज है. इन तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है. ये तीनों अपराधी चंडीगढ़ के रहने वाले है. इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने होटल में तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को कुछ मिली नहीं है.
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की