नई दिल्ली: WWE का एक ऐसा रेसलर हैं. जिसे देखकर सबको डर लग जाएगा. खूंखार रेसलर बूगीमैन यह रेसलर हैं. जिसे देखकर डर तो लगता ही है .इसके अलावा उनका तरीका भी थोड़ा अजीबोगरीब है. बता दें सुपरस्टार बूगीमैन लाइव मैच के दौरान कीड़े खा जाते है. बूगीमैन अमेरिका के रहने वाले थे. उनका असली नाम मार्टिन राइट था. WWE में बूगीमैन अपने इस अंदाज़ की वजह से अलग पहचान बनाया था.
बूगीमैन जब WWE के मैदान में जब भी लड़ने आते थे तो वह मैच से पहले कीड़े और केचुए लाया करते थे और लाइव मैच के दौरान खाते थे. बूगीमैन की यही हरकत उन्हें खौफ़नाक बनाती थी और दूसरे रेसलर उससे लड़ने घबराते थे. उन्हें कई बार ऐसा करते हुए देखा गया है. बता दें बूगीमैन 2005-2008 तक WWE शो का हिस्सा रहे थे. बूगीमैन WWE से निकलने के बाद एक इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम करते रहे.
फिजिकल हेल्थ की बात करें बूगीमैन की तो उनकी हाइट करीब 6 फीट से ज्यादा है. और 118 किलो वजन था. बूगीमैन रिंग में काफी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं. बूगीमैन ने साल 1984 में मेलिना जॉर्ज से शादी की थी. बूगीमैन ने अपना पहला WWE मैच 14 अक्टूबर 2004 को खेला था. बूगीमैन ने रेसलमेनिया 22 में किंग कहे जाने वाले बूगर टी को 4 मिनट में हराया था.बूगीमैन ने स्मैकडाउन पर अपना कार्यकाल एक स्क्वैश मैच में मार्क हेनरी से हार के साथ समाप्त किया था.
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…
Maharashtra Politics: शरद पवार के जन्मदिन पर भतीजे अजित पवार ने घर जाकर उन्हें जैसे…