Advertisement
  • होम
  • खेल
  • WWE का यह रेसलर करता है अजीबों गरीब हरकत, लाइव मैच के दौरान खाते है कीड़े

WWE का यह रेसलर करता है अजीबों गरीब हरकत, लाइव मैच के दौरान खाते है कीड़े

नई दिल्ली: WWE का एक ऐसा रेसलर हैं. जिसे देखकर सबको डर लग जाएगा. खूंखार रेसलर बूगीमैन यह रेसलर हैं. जिसे देखकर डर तो लगता ही है .इसके अलावा उनका तरीका भी थोड़ा अजीबोगरीब है. बता दें सुपरस्टार बूगीमैन लाइव मैच के दौरान कीड़े खा जाते है. बूगीमैन अमेरिका के रहने वाले थे. उनका असली […]

Advertisement
Boogieman
  • October 3, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: WWE का एक ऐसा रेसलर हैं. जिसे देखकर सबको डर लग जाएगा. खूंखार रेसलर बूगीमैन यह रेसलर हैं. जिसे देखकर डर तो लगता ही है .इसके अलावा उनका तरीका भी थोड़ा अजीबोगरीब है. बता दें सुपरस्टार बूगीमैन लाइव मैच के दौरान कीड़े खा जाते है. बूगीमैन अमेरिका के रहने वाले थे. उनका असली नाम मार्टिन राइट था. WWE में बूगीमैन अपने इस अंदाज़ की वजह से अलग पहचान बनाया था.

बूगीमैन जब WWE के मैदान में जब भी लड़ने आते थे तो वह मैच से पहले कीड़े और केचुए लाया करते थे और लाइव मैच के दौरान खाते थे. बूगीमैन की यही हरकत उन्हें खौफ़नाक बनाती थी और दूसरे रेसलर उससे लड़ने घबराते थे. उन्हें कई बार ऐसा करते हुए देखा गया है. बता दें बूगीमैन 2005-2008 तक WWE शो का हिस्सा रहे थे. बूगीमैन WWE से निकलने के बाद एक इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम करते रहे.

बूगीमैन के फिजिकल हेल्थ

फिजिकल हेल्थ की बात करें बूगीमैन की तो उनकी हाइट करीब 6 फीट से ज्यादा है. और 118 किलो वजन था. बूगीमैन रिंग में काफी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं. बूगीमैन ने साल 1984 में मेलिना जॉर्ज से शादी की थी. बूगीमैन ने अपना पहला WWE मैच 14 अक्टूबर 2004 को खेला था. बूगीमैन ने रेसलमेनिया 22 में किंग कहे जाने वाले बूगर टी को 4 मिनट में हराया था.बूगीमैन ने स्मैकडाउन पर अपना कार्यकाल एक स्क्वैश मैच में मार्क हेनरी से हार के साथ समाप्त किया था.

Advertisement