Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का पहला दिन, आर्चरी में महिलाओं ने दिखाया कमाल

पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का पहला दिन, आर्चरी में महिलाओं ने दिखाया कमाल This was India's first day at Paris Olympics, women showed amazing performance in Archery.

Advertisement
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का पहला दिन, आर्चरी में महिलाओं ने दिखाया कमाल

Aprajita Anand

  • July 26, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक का पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा. आर्चरी में भारत की मिश्रित टीम राउंड 16 में पहुंच गई है. वह पांचवें स्थान पर रहीं. भारत को 1347 अंक मिले. इसमें कोरिया शीर्ष पर रहा. दूसरे स्थान पर जर्मनी और तीसरे स्थान पर अमेरिका रहा. चीन चौथे स्थान पर रहा. पुरुषों की व्यक्तिगत कॉम्पिटिशन में धीरज चौथे स्थान पर रहे. तरूणदीप 14वें नंबर पर रहे. जबकि प्रवीण 39वें स्थान पर रहे. पुरुष टीम तीसरे स्थान के साथ क्वालीफायर में पहुंच गई है. इससे पहले महिला टीम भी क्वालीफायर में पहुंची थी. महिला व्यक्तिगत में अंकिता 11वें स्थान पर रहीं. भजन 22वें और दीपिका 23वें स्थान पर रहीं. अब ये मुलाकात पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन होगी.

 पुरुष टीम ने भी दिखाया कमाल

पहला दिन अद्भुत रहा. महिला आर्चरी टीम के बाद अब पुरुष टीम ने भी कमाल दिखाया है. भारत की पुरुष आर्चरी टीम  क्वालीफायर में पहुंच गई है. धीरज, तरूणदीप और प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2013 अंक हासिल किये। इसमें कोरिया शीर्ष पर रहा. फ्रांस दूसरे स्थान पर रहा. आर्चरी की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में धीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. धीरज के 681 अंक हैं. उन्होंने अमेरिका, फ्रांस और तुर्की समेत कई देशों के तीरंदाजों को पीछे छोड़ दिया है. भारत के तरूणदीप राय 14वें नंबर पर हैं. जबकि जाधव 39वें नंबर पर हैं.

इन दोनों का भी शानदार प्रदर्शन

आर्चरी के पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में भारत के धीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह टॉप 10 में आ गए हैं. धीरज फिलहाल आठवें नंबर पर हैं. उनके 508 अंक हैं. तरूणदीप राय 10वें स्थान पर हैं. उनके 507 अंक हैं. प्रवीण रमेश जाधव की बात करें तो वह 32वें नंबर पर हैं. उनके 496 अंक हैं.

Also read…

‘मैं अभी अपनी जिंदगी में…. जाहन्वी कपूर जल्द ही शिखर पहाड़ियां से करने वाली हैं शादी

Advertisement