नई दिल्ली : टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। शुरुआत से लेकर अंत कर टीम इंडिया ने हर मैच में जीत हासिल की, लेकिन टीम इंडिया के दुबई में मैच खेलने को लेकर विवाद भी देखने को मिला। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार दुबई में खेले गए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक भी अधिकारी नहीं देखा गया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया। अब सवाल यह है कि क्या पीसीबी की ये हरकत पाकिस्तान क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय छवि को और ख़राब करेगी ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है।
1 चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की अवार्ड सेरेमनी में मेज़बान पीसीबी का कोई अधिकारी क्यों मौजूद नहीं था ?
बेइज़्ज़ती होने का डर 39.00%
ख़राब प्रदर्शन से नाखुश 37.00%
प्रोफ़ेशनलिज्म की कमी 20.00%
कह नहीं सकते 04.00%
2 क्या पीसीबी की ये हरकत पाकिस्तान क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय छवि को और ख़राब करेगी ?
हां 84.00%
नहीं 13.00%
कह नहीं सकते 03.00%
3 भारत चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना.. क्या ये बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हज़म नहीं हो रही और इसी वजह से पाक अधिकारी सेरेमनी से गायब रहे ?
हां 87.00%
नहीं 11.00%
कह नहीं सकते 02.00%
4 क्या ये घटना पाकिस्तान में भविष्य के बड़े आयोजनों पर असर डालेगी ?
हां 83.00%
नहीं 11.00%
कह नहीं सकते 06.00%
यह भी पढ़ें :-