Advertisement

मुंबई इंडियंस में इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी, तीन बार IPL का खिताब जिताने में बड़ा हाथ

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया है, मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक है.

Advertisement
मुंबई इंडियंस में इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी, तीन बार IPL का खिताब जिताने में बड़ा हाथ
  • October 13, 2024 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया है, मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक है. पांच बार आईपीएल विजेता मुंबई फ्रेंचाइज की टीम ने पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. परन्तु मुंबई की टीम ने पिछले सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया था और क्वालीफाई रेस से सबसे पहले बाहर हो गई थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम की कोचिंग करने वाले मार्क बाउचर को अब मुंबई इंडियंस की टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

मुंबई इंडियंस से मार्क बाउचर की छुट्टी

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर खिलाड़ी मार्क बाउचर को साल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम ने हेड कोच नियुक्त किया था. परन्तु पिछले साल मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी और मार्क बाउचर की देख रेख में पिछले साल मुंबई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. यही कारण है कि मुंबई टीम ने मार्क बाउचर को बाहर का रास्ता दिखाया है.

जयवर्धने की वापसी

मुंबई के दोबारा हेड कोच नियुक्त किए जाने पर जयवर्घने ने कहा कि एमआई फैमिली के अंदर मेरा सफर हमेशा आगे और डेवलपमेंट वाला रहा है. साल 2017 में हमने कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों का समूह बनाया और सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेला. अब हम इतिहास के पलों में फिर से जाना चाहते हैं. वहीं पर हम भविष्य को लेकर अलग-अलग प्लान बना रहे थे. एमआई व मालिकों के विजन पर खड़ा उतरने के लिए ये एक चैलेंज है. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

जयवर्धने की कोचिंग में मुंबई तीन बार जीत चुका है आईपीएल खिताब

साल 2017 में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज जयवर्धने को पहली बार मुंबई इंडियंस के हेड कोच बनाया था. साल 2017 से लेकर साल 2022 तक जयवर्धने की निगरानी और रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन बार (2017, 2019, 2020) आईपीएल खिताब जीता था. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने जयवर्धने को अपना ग्लोबल हेड ऑफ़ क्रिकेट बना दिया था, ताकि सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया में जिस भी लीग में एमआई की टीम खेल रही है. उसके लिए भी काम कर रहे थे. जयवर्धने का ध्यान फिर से एक बार मुंबई की टीम को आईपीएल खिताब जिताने पर होगा.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement