नई दिल्ली। इस बार एशिया कप 50 ओवर के ODI फॉर्मेट में खेला जाएगा. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस साल होने वाले एशिया कप के तारीखों का ऐलान कर दिया है. एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. एशिया कप को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान […]
नई दिल्ली। इस बार एशिया कप 50 ओवर के ODI फॉर्मेट में खेला जाएगा. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस साल होने वाले एशिया कप के तारीखों का ऐलान कर दिया है. एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. एशिया कप को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि इस साल एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. इसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मुकालबे खेले जाएंगे. बाकी के मैच श्रीलंका में होगी. दरअसल इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और उसको बड़ा झटका लगा है.
गौरतलब है कि हाइब्रिड मॉडल में क्रिकेट होने के बाद पाकिस्तान विश्व कप में जाने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा. एशिया कप के बाद पाकिस्तान बिना किसी शर्त के वनडे विश्व कप के लिए भारत आएगा.
काफी दिनों से एशिया कप को लेकर विवाद चल रहा था. इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन वह भारत जाने के लिए तैयार नहीं था. आईसीसी के अधिकारी कुछ दिन पहले पाकिस्तान का दौरा किए थे और पीसीबी के अध्यक्ष से मुलाकात किए थे. इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर होस्ट किया जाएगा. एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम हिस्सा ले रही है. एशिया कप में 13 मुकाबले खेले जाएंगे. 4 मैच पाकिस्तान में और बाकि मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. 31 अगस्त से 17 सिंतबर के बीच एशिया कप का आयोजन किया जाएगा.