नई दिल्ली। क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। एक टीम ने वनडे पारी में कुल 500 रन ठोक दिए हैं। इसी के साथ किसी एक टीम द्वारा एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो इससे पहले इंग्लैंड के नाम था। […]
नई दिल्ली। क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। एक टीम ने वनडे पारी में कुल 500 रन ठोक दिए हैं। इसी के साथ किसी एक टीम द्वारा एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो इससे पहले इंग्लैंड के नाम था। दरअसल इंग्लैंड ने इसी साल जून में नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन ठोक डाले थे। जो अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर था।
वनडे क्रिकेट में 500 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में लगा। इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 506 रन ठोक कर सभी को हैरान कर दिया है। इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 506 रन बनाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
बता दें कि तमिलनाडु की टीम वनडे में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है। किसी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था, जिसको तमिलनाडु ने तोड़ दिया है। दरअसल इसी साल जून में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन ठोक डाले थे। जो अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम दर्ज हो गया, जिसने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रन बनाए।
तमिलनाडु ये हाई स्कोर अपने सलामी बल्लेबजों की वजह से हासिल कर पाया है। जहां पर साई सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 154 रन और नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों पर 277 रनो की पारी खेली। दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी की।
IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक