Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सिडनी में 288 रनों के टारगेट का पीछा कर चुकी है यह टीम, भारत को बनाने होंगे इतने रन

सिडनी में 288 रनों के टारगेट का पीछा कर चुकी है यह टीम, भारत को बनाने होंगे इतने रन

ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 145 रनों की हो चुकी है, क्योंकि पहली पारी के आधार पर उसे चार रनों की बढ़त मिली थी।

Advertisement
India vs aus
  • January 4, 2025 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खेल में शामिल नहीं हैं और उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं, कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ने संभाली है। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और मैच में अब तक दो दिन का खेल हो चुका है।

ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर किया ऑलआउट

भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। इस पारी में सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए, जबकि कप्तान बुमराह ने 22 रन का योगदान दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं बुमराह और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की बढ़त मिली।

145 रनों की बढ़त

हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और केवल ऋषभ पंत ही अर्धशतक बना पाए। फिलहाल, भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए हैं और टीम को अब 145 रनों की बढ़त है। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। अब यह देखना अहम होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए कितने रनों का टारगेट सेट कर सकती है। अगर जडेजा और सुंदर अच्छा खेलते हैं, तो भारत आसानी से 200 रनों का स्कोर बना सकता है और फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी इनका साथ देना होगा ताकि भारत 250 रनों से ज्यादा का टारगेट दे सके।

ऑस्ट्रेलिया ने 288 रनों का टारगेट चेज किया था

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा टेस्ट टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288 रनों का टारगेट चेज किया था। इस मैच में रिकी पोंटिंग ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे और उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।

Read Also: Ryan Rickelton ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां, रिकल्टन ने 259 रन बनाकर रचा इतिहास

Advertisement