नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को नंबर 4 का बल्लेबाज मिल गया है. दरअसल भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और यहां पर टीम इंडिया वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के […]
नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को नंबर 4 का बल्लेबाज मिल गया है. दरअसल भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और यहां पर टीम इंडिया वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मैच को भारत ने जीत लिया है.
वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चौथे नंबर पर कौन सा बल्लेबाज उतरेगा ये अभी तय नहीं है. हालांकि टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर आरपी सिंह ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम में नंबर 4 पर किस खिलाड़ी को उतारना चाहिए.
टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे नंबर की पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव को उतारने का समर्थन किया है. उन्होंने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की संभावित अनुपस्थिति में सूर्यकुमार को खेलाने का समर्थन किया है. उन्होंने साफ किया कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार को टीम में जगह बनाने के लिए पर्याप्त मौके मिलेंगे.
बता दें कि साल 2019 में टीम इंडिया को चौथे नंबर पर अच्छा बल्लेबाज नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. बाद में श्रेयर अय्यर इस पोजिशन के लिए फिट होते दिखाई दे रहे थे, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद ये मुद्दा आज भी बना हुआ है. बात अगर 360डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की करें तो वो टी-20 के बहुत ही सफल बल्लेबाज हैं. लेकिन वो टी-20 का अपना प्रदर्शन वनडे में दोहराने में लगातार असफल रहे हैं. सूर्यकुमार ने अब तक 16 वनडे मुकाबले खेले हैं.
IND VS BAN WOMEN’S : खराब अंपायरिंग के चलते सुर्खियों में बनी वनडे सीरीज