नई दिल्ली : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने काफ़ी अच्छे से खिलाड़ियों पर नजर बनाई थी. उनकी टीम ने चतुराई भरे अंदाज में खिलाड़ियों पर बोली लगाई . चेन्नई सुपर किंग्स ने दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा हैं. वहीं उभरते हुए भारत के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर पर गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ की बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार दांव खेला क्योंकि DC ने फाफ डु प्लेसिस को मात्र 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया हैं.
फाफ डु प्लेसिस साल 2022 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिया कप्तानी करते थे , पिछले दो साल से उनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं . इस कारण लगता था कि उनके लिए टीम काफी इंटरेस्ट दिखाएंगी। लेकिन इसके सीधा विपरीत हुआ. मेगा नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइस में ही खरीद लिया. दिल्ली के लिए ये काफी अच्छी सफलता रही. CSK ने भी एक अच्छा दांव चला, महज 2.40 करोड़ रुपये में सैम करन को खरीद लिया,वहीं दूसरी तरफ वॉशिंगटन सुंदर पर गुजरात टाइटंस ने दांव खेलते हुए 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा हैं.
फाफ डुप्लेसिस को तो किसी अन्य टीम ने खरीदने की जिज्ञासा नहीं दिखाई , लेकिन सैम करन को खरीदने के लिए CSK और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जद्दोजहद देखने को मिली, दूसरी ओर वॉशिंगटन सुंदर पर गुजरात और लखनऊ टीमों के बीच जंग हुई. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और लखनऊ ने 3 करोड़ रुपये से ऊपर बोली लगाना ठीक नहीं समझा. अंत में गुजरात ने 3.20 करोड़ रुपये में सुंदर को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…
दूल्हा गैस सिलेंडर लेकर एक बाइक सवार की बाइक पर बैठ गया और उस कार…
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई,…
पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म…
महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है. एक ओर…
एनसीपी (शरद गुट) के नेता और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. रोहित…