Advertisement

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण काफी लंबे समय के लिए मैदान से दूर हुआ ये स्टार प्लेयर

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण काफी लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गया है। 1-0 से टी-20 सीरीज जीता भारत भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड […]

Advertisement
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण काफी लंबे समय के लिए मैदान से दूर हुआ ये स्टार प्लेयर
  • November 23, 2022 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण काफी लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गया है।

1-0 से टी-20 सीरीज जीता भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। यहां पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। दरअसल इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा, वहीं दूसरे मैच को भारत ने 65 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था। जबकि तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई हो गया औऱ भारतीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया।

इस दौरे से करने वाला था वापसी

टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक मैच विनर खिलाड़ी चोट के कारण काफी लंबे समय के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो गया है। ये स्टार खिलाड़ी आगे होने वाले बांग्लादेश दौरे से टीम के साथ जुड़ने वाला था, लेकिन अब इसका इस दौर में भारत के लिए खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

जडेजा का वापसी करना मुश्किल

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपने चोट के चलते काफी लंबे समय से मैदान से दूर हैं। वो दुबई में हुए एशिया कप 2022 और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके थे। कहा जा रहा था आगे होने वाले बांग्लादेश दौरे से वो भारतीय टीम में वापसी करेंगे। लेकिन अब ये मुश्किल प्रतीत हो रहा है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश के चटगांव में 14-18 दिसंबर और 22-26 दिसंबर को दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। लेकिन इस टेस्ट से पहले उनका पूरी तरह फिट होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

CSK: सीएसके से हुई बहुत बड़ी गलती, आईपीएल-2023 में पड़ेगा बहुत भारी!

Team India: ये खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बना खतरा, नंबर 3 पर खेलने के लिए पेश की दावेदारी

Advertisement