नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर यानी कल खेला जाएगा। जिससे ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा था और टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टूर्नामेंट […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर यानी कल खेला जाएगा। जिससे ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा था और टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब चयनकर्ताओं ने भारतीय खेमे में एक स्टार गेंदबाज को शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीनियर चयन समिति ने कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है। इन्होंने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 खेलकर अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक तीन वनडे और तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं। दरअसल उनको अभ्यास करने के दौरान हाथ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में 14 दिसंबर से शुरु होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भी खेलना उनके लिए काफी संदिग्ध लग रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपने दूसरे विदेशी दौरे पर है। दरअसल पहला विदेशी दौरा न्यूजीलैंड का था, जहां पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों वनडे सीरीज खेली गई थी। अब बांग्लादेश दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज औऱ दो मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इस दौरे का पहला मुकाबला 4 दिसंबर यानी कल खेला जाएगा।
Team India: BCCI का बड़ा फैसला, इन 3 दिग्गजों को दी सिलेक्शन पैनल चुनने की जिम्मेदारी