Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: भारतीय टीम में नहीं खेला ये स्टार खिलाड़ी, सभी हैं हैरान

IND vs NZ: भारतीय टीम में नहीं खेला ये स्टार खिलाड़ी, सभी हैं हैरान

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 65 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक स्टार बल्लेबाज को प्लइंग-11 में जगह नहीं दी, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। बेहतरीन फॉर्म में संजू सैमसन बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान […]

Advertisement
IND vs NZ: भारतीय टीम में नहीं खेला ये स्टार खिलाड़ी, सभी हैं हैरान
  • November 20, 2022 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 65 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक स्टार बल्लेबाज को प्लइंग-11 में जगह नहीं दी, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

बेहतरीन फॉर्म में संजू सैमसन

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया। फिलहाल ये खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है। अपने पिछले सीरीज में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी।

बतौर ओपनर पंत को मिला था मौका

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है। हार्दिक ने बतौर ओपनर संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को उतारने का निर्णय लिया जिसमें वो नाकाम साबित हुए। वर्ल्ड कप में भी वो पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हुए पंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरे मुकाबले में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा। पारी की आगाज करने की जिम्मेदारी ईशान किशन और ऋषभ पंत को दी गई। ईशान ने जहां 31 गेंदों पर 36 रन बनाए वहीं पंत ने 13 गेंदों पर 6 रनों की पारी खेली। वो डबल डिजिट का आंकड़ा छूने में नाकाम साबित हुए।

सैमसन का क्रिकेट क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने जितने मौके ऋषभ पंत और ईशान किशन को दिए हैं उतने मौके संजू सैमसन को नहीं मिले हैं। संजू ताबड़तोड बल्लेबाजी में माहिर हैं और भारतीय टीम को की मैच जिता चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के तरफ से अब तक कुल 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान संजू के बल्ले से कुल 294 रन निकले हैं। वहीं बात अगर टी-20 की करें तो इसमे इन्होंने 16 इंटरनेशनल पारियों में कुल 296 रन बनाए है।

IND vs NZ: फिर नाकाम साबित हुए ऋषभ पंत, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं छू पाए डबल डिजिट आंकड़ा

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीता भारत, सूर्या ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Advertisement