Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिया संन्यास, महज 22 साल की उम्र में कहा अलविदा

पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लिया संन्यास, महज 22 साल की उम्र में कहा अलविदा

PSL Draft: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने महज 22 साल की उम्र में पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया. विदाई लेते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई भावनात्मक फैसला नहीं है, बल्कि हालात के मद्देनजर सोच-विचार कर लिया गया फैसला है.

Advertisement
pakistan star palyer
  • January 14, 2025 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान खिलाडियों को अपने मैनेजमेंट से नाराजगी का सिलसिला कोई नया नहीं है। कभी उनके स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपने पीक टाइम पर रिटायरमेंट ले लेते हैं, कभी उनके वो खिलाड़ी जो पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे होते हैं, वह भी मैनेजमेंट से नाराजगी जताते हैं। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि पाकिस्तान के पास टैलेंट तो आता है, लेकिन हमारे यहाँ का मैनेजमेंट उन्हें संभाल नहीं पाता। ऐसे ही एक बार फिर हुआ है, लेकिन इस बार पीसीबी से नहीं, बल्कि PSL के फ्रेंचाइजी के साथ हुआ है

बता दे, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। दरअसल, उन्हें PSL ड्राफ्ट में नहीं चुना गया था, जिससे वह निराश थे। महज 22 साल की उम्र में यह कदम उठाने वाले इहसानुल्लाह ने अपनी इस स्थिति पर बात की और स्पष्ट किया कि यह उनका भावनात्मक निर्णय नहीं था, बल्कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय था।

डोमेस्टिक क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेंगे

इहसानुल्लाह ने कहा कि अब वह पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होकर सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उनका लक्ष्य पाकिस्तान नेशनल टीम में अपनी जगह बनाना है और इसके लिए वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इहसानुल्लाह ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वह किसी भी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में भाग नहीं लेंगे।

मुझे नजरअंदाज किया गया

उन्होंने आगे कहा, “बेहतर प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया। कोई भी टीम मुझसे संपर्क नहीं किया। यह कहा जाता है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो टीमें खुद आप तक आएंगी, लेकिन मेरे मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ।” इहसानुल्लाह ने 2023 में पाकिस्तान सुपर लीग से अपना डेब्यू किया था और मुल्तान सुल्तान्स के लिए 7.59 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला और वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे।

Read Also: तिरुपति मंदिर पहुंचे नीतीश रेड्डी, भक्ति का ऐसा अद्भुत दृश्य देखकर फैंस ने की सराहना

Tags

PSL 2025

Advertisement