SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने 81 रनों की नॉटआउट पारी खेली. कॉर्बिन बॉश ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है, दूसरे दिन के खेल के बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 88 रन बनाए हैं। पहले पारी के हिसाब से पाकिस्तान अब साउथ अफ्रीका से 2 रन पीछे है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए, जिससे मेज़बान टीम को 90 रन की बढ़त मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कॉर्बिन बॉश ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ा है। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम को 211 रनों पर समेटने के बाद, बॉश ने अपनी बल्लेबाजी से भी बड़ा कारनामा किया।
कॉर्बिन बॉश ने अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दौरान 15 चौके लगाए और कगीसो रबाडा और डेन पेटरसन के साथ मिलकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। 122 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किसी नंबर 8 या उससे निचले क्रम के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 81 रन बनाए और साथ ही 4 विकेट भी लिए, जो कि एक दुर्लभ और ऐतिहासिक उपलब्धि है। बॉश की शानदार पारी के कारण साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 90 रनों की बढ़त मिली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 211 रन बनाए, और इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए, जिससे उन्हें पहली पारी में 90 रनों की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश के अलावा, एडन मार्करम ने 89 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए, आमेर जमाल ने 2 विकेट हासिल किए, और मोहम्मद अब्बास और सैम अयूब को 1-1 विकेट मिला।