नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। यहां पर 3 जनवरी यानी कल तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पारी के आगाज करने की जिम्मेदारी ईशान किशन के साथ शुभमन गिल के कंधों पर दी गई थी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं और कप्तान के इस फैसले से एक स्टार खिलाड़ी का क्रिकेट करियर दांव पर लग गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय बल्लेबाजी पारी का आगाज करने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल उतरे। ईशान ने 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, वहीं गिल 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। ऐसे में शुभमन अपने पहले टी-20 मैच में मिले मौके को भुना नहीं पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
बता दें कि पिछले कुछ मैचों से शुभमन गिल कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको श्रीलंका के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने का मौका भी मिला। भारतीय स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी है और कप्तान हार्दिक ने उनकी जगह गिल को प्लेइंग 11 में शामिल किया, ऐसे में स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का क्रिकेट करियर खतरे में हैं।
दाशुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी कल खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने खोला राज, बताया अक्षर से इसलिए कराया आखिरी ओवर
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…