नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस आईपीएल का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। दुनिया के सबसे बड़े घरेलू लीग में एक 40 वर्षीय क्रिकेटर खेलेगा, इस अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा।
क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है। लेकिन इस आईपीएल आपको कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इन्हीं में से एक स्टार गेंदबाज लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा। इस खिलाड़ी की उम्र 40 वर्ष है। उम्र की इस पड़ाव में जहां एक ओर सभी खिलाड़ी संन्यास लेने की सोचते हैं, वहीं लउनऊ की टीम ने इस दिग्गज पर बड़ा दांव खेला है। ये प्येलर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में इसको किसी भी टीम ने मौका नहीं दिया था, वहीं इस बार लखनऊ अपने खेमे में रखकर बड़ा दांव खेला है।
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा इस सीजन आईपीएल में वापसी करने वाले है। जहां पिछले साल वो आईपीएल की निलामी में अनसोल्ड रहे थे, वहीं इस बार उनको लखनऊ की टीम ने मौका दिया है। दरअसल टीम के साथ वो बेस प्राइस 50 लाख रुपए के साथ जुड़े हैं।
गौरतलब है कि अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। वो इस घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अब तक कुल 154 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान मिश्रा ने 23.98 की गेंदबाजी औसत के साथ 166 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…