नई दिल्ली। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन किया जा चुका है। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। इस मिनी ऑक्शन में एक भारतीय गेंदबाज ऐसा भी है, जो 40 की उम्र में खेलने वाला है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा […]
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन किया जा चुका है। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। इस मिनी ऑक्शन में एक भारतीय गेंदबाज ऐसा भी है, जो 40 की उम्र में खेलने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मिनी ऑक्शन पूरा किया हो चुका है। इस ऑक्शन में कई कई देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में भारतीय टीम पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी खेलते हुए नजर आएंगे। अमित मिश्रा इस समय 40 साल के हैं और उम्र के इस पड़ाव में जहां एक ओर खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेने की सोचता है वहीं ये दिग्गज खिलाड़ी आपको मैदान पर चहलकदमी करते हुए दिखेगा।
बता दें कि दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं। इस बार ये आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इनको लखनऊ ने 50 लाख रुपए में खरीदा है। अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होंने अब तक इस क्रिकेट लीग में 166 विकेट चटकाए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक होने के बावजूद अमित मिश्रा पिछले साल मेगा ऑक्शन अनसोल्ड रहे थे। इनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि इस बार वो केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ फ्रेंचाईजी के हिस्सा हैं।
IPL 2023 Auction: आईपीएल-2023 का ऑक्शन पूरा, सैम करन बने इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर