Advertisement

Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को इस बार भी ट्रॉफी के बिना ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार समस्या का विषय बने रहे। […]

Advertisement
Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर
  • November 12, 2022 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को इस बार भी ट्रॉफी के बिना ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार समस्या का विषय बने रहे। अब एक नए खिलाड़ी को टीम स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है जो कि विकेटकिपिंग बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी है।

विकेकीपर बल्लेबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दो खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था। ये खिलाड़ी अनुभवी दिनेश कार्तिक और युवा ऋषभ पंत थे, इऩ दोनों ने ही वर्ल्ड कप में बहुत ही खराब खेल दिखाया। कार्तिक और पंत ने कप्तान रोहित और कोच राहुल के भरोसे को तोड़ा है, अब ऐसे में इनकी जगह एक स्टार विकेटकीपर को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप नजर आए कार्तिक

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कार्तिक ने बहुत ही निराशजनक प्रदर्शन किया। वो पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप नजर आए। जब भी भारतीय टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत थी तब वो जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए। इऩ्होंने इस टूर्नामेंट के कुल 4 मैचों में 14 रन ही बनाए। ऐसे में कार्तिक के टीम में जुड़े रहने पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कार्तिक की उम्र 37 साल है अधिक उम्र का असर उनकी खेल पर दिख रहा है। फिलहाल चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया है।

मौके को भूना नहीं पाए ऋषभ पंत

अगर बात युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की करें तो ये वर्ल्ड कप में मिले मौके को सही तरीके से भूना नहीं पाए। पंत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 और इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन बनाए। इस दौरान इनकी विकेटकीपिंग भी खराब रही ऐसे में उनको आगे टीम में शामिल करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस खिलाड़ी को टीम में मिलेगा मौका

बता दें कि इऩ दोनों खिलाडियों की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम से जोड़ा जा सकता है। आईपीएल 2022 में संजू ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। इन्होंने टीम इंडिया की तरफ से कुल 9 वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में ये 294 और टी-20 296 रन बनाए है।

Advertisement