नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी यानी कल से टी-20 की शुरुआत होने वाली है। इस श्रृंखला पहले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से एक स्टार खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। इस श्रृंखला के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है, ऐसे में ये प्लेयर कोहली की कमी को पूरी कर सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर है। उनके कप्तानी में स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को टी-20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, ये इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन्होंने टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और अब शुभमन टी-20 में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इनके बैटिंग करने का तरीका दिग्गज विराट कोहली की तरह है।
नए साल की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज से करने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, हाल ही में श्रीलंका ने दुबई में हुए एशिया कप टूर्नामेंट को जीतकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश की टीम कुल 26 बार टी-20 क्रिकेट में आमने सामने हुई हैं। इन मुकाबलों में 17 बार भारत को जीत हासिल हुई तो वहीं 8 मैच जीतने में श्रीलंका को कामयाबी मिली है, जबकि एक मुकाबले का कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से भारत काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन वहीं मौजूदा समय की बात करें तो श्रीलंकाई प्लेयर्स एशिया कप 2022 का खिताब जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…