Team India: रोहित के बाद ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया अपने पहले क्रिकेट दौरे पर जाने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसी बीच प्रसिद्ध कमेंटेटर और दिग्गज […]

Advertisement
Team India: रोहित के बाद ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

SAURABH CHATURVEDI

  • July 8, 2023 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया अपने पहले क्रिकेट दौरे पर जाने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसी बीच प्रसिद्ध कमेंटेटर और दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी किसके कंधों पर होगी.

हार्दिक पांड्या होंगे टी-20 के कप्तान

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि, ‘हार्दिक पांड्या लंबे समय तक और 2024 वर्ल्ड कप में टी-20 की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले विश्वकप में हार के बाद हार्दिक को जिम्मेदारी सौपीं गई थी, ऐसे में ये अंतिम फैसला लगता है और लंबे समय तक हार्दिक टी-20 की कप्तानी करते नजर आएंगे.’

चोटिल ऋषभ पंत पर बड़ा अपडेट

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने चोटिल ऋषभ पंत के फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि, पंत बेंगलुरु में चल रहे रिहैब पर पर्याप्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह फिट हो जाएंगे और भारतीय टीम फिर शामिल हो जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होने के बाद ही एनसीए से बाहर आएंगे.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement