नई दिल्ली। आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-12 के लिए मुकाबला खेला जाना है। अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो यह मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े टूर्नामेंट में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ग्रुप बी में भारत दूसरे पोजिशन पर और बांग्लादेश तीसरे पोजिशन पर काबिज है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को अंकतालिका में प्वाइंट्स का इजाफा होगा। फिलहाल भारत इस मुकाबले में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
अगर एक्सपर्ट की माने तो भारतीय टीम में दो बदलाव देखे जा सकते हैं। पहले बदलाव में दीपक हुड्डा को टीम से बाहर करके अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। वहीं दूसरे बदलाव में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। पंत की वापसी कार्तिक के जगह हो सकती है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे।
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस के लिए सिक्का 1.00 बजे उछाला जाएगा। एडिलेड में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना लगभग 20 फीसदी हैं। वहीं शाम में इसकी संभावना 50 फीसदी तक हो जाएगी। यहां पर अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…