नई दिल्ली। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस टेस्ट श्रृंखला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका दे सकते हैं। जिसने हाल ही में 12 साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल कर सकते हैं। इस खिलाड़ी को हाल ही में 12 साल बाद बांग्लादेश दौरे पर दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। इन्होंने मैच के पहले पारी में 50 रन देकर 2 विकेट वहीं दूसरे पारी में 1 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले इन्होंने अपना पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर साल 2010 में खेला थे।
साल 2017 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इस सीरीज में विराट कोहली के अगुवाई में भारत ने कंगारुओं को 2-1 से मात दिया था। भारत के जीत के हीरो रवींद्र जडेजा था जिन्होंने 127 रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट चटकाए थे।
अगर कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…