इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, आईपीएल में चेन्नई-मुंबई के लिए खेलकर मचा चुका है धमाल!

नई दिल्ली: दुनिया के महानतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की घोषणा कर दी है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के दौरान उन्होंने इस लीग से भी संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा […]

Advertisement
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, आईपीएल में चेन्नई-मुंबई के लिए खेलकर मचा चुका है धमाल!

Aprajita Anand

  • September 1, 2024 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: दुनिया के महानतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की घोषणा कर दी है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के दौरान उन्होंने इस लीग से भी संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. जहां तक ​​सीपीएल की बात है तो ब्रावो ने अपने करियर के 10 साल से ज्यादा समय ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में बिताया.

ड्वेन ब्रावो ने लिया संन्यास

ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “यह सफर शानदार रहा है. आज मैं सीपीएल लीग से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. यह मेरा आखिरी सीजन होगा और मैं अपने घरेलू और कैरेबियाई प्रशंसकों के सामने अपने प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं.” मैं यहीं से अपने पेशेवर करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलने जा रहा हूं और अब इसका अंत भी यहीं होगा.”

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला

ड्वेन ब्रावो जल्द ही 41 साल के होने वाले हैं और वह दो दशक से भी ज्यादा समय से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन डेथ बॉलिंग के लिए मशहूर ड्वेन ब्रावो ने खुद को टी20 क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने दुनिया भर में क्लब और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला और अपने 578 मैचों के ऐतिहासिक टी20 करियर में 6,970 रन और 630 विकेट लिए हैं. सीपीएल 2024 सीज़न के अंत तक ये आंकड़े बढ़ सकते हैं. ड्वेन ब्रावो ने कई सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपने खेल से रोमांच पैदा किया. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले ब्रावो ने भी दिसंबर 2022 में आईपीएल से संन्यास ले लिया।

Also read…

आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलावों का जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें डिटेल

Advertisement