IND vs BAN: चोटिल रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी टीम में शामिल! कर सकते हैं इंटरनेशनल डेब्यू

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अब ये साफ हो गया है की अंतिम वनडे मैच में चोटिल रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और टेस्ट सीरीज […]

Advertisement
IND vs BAN: चोटिल रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी टीम में शामिल! कर सकते हैं इंटरनेशनल डेब्यू

SAURABH CHATURVEDI

  • December 8, 2022 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अब ये साफ हो गया है की अंतिम वनडे मैच में चोटिल रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और टेस्ट सीरीज में भी संभावना काफी कम दिखाई दे रही है। ऐसे में एक स्टार प्लेयर टीम में एंट्री कर सकता है और अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकता है।

ईश्वरन करेंगे टेस्ट डेब्यू!

बता दें कि भारत ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश दौरे पर आगे होने वाले टेस्ट सीरीज में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है। दरअसल फिल्डिंग करने के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई थी, जिसके कारण बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसक गई थी। अब वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि, अभिनम्यू ईश्वरन ने लगातार दो शतक ए टेस्ट सीरीज में जगह लगाए थे। ऐसे में उनको भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

5 रनों से हारा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 5 रनों से हारकर सीरीज गंवानी पड़ी। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे थे। दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, जिसकी वजह से भारत की पारी का आगाज करने अनुभवी शिखर धवन के साथ विराट कोहली उतरे थे।

कोहली ने शुरु की पारी

बता दें कि विराट कोहली तो वैसे टी-20 इंटरनेशनल में कई बार ओपनिंग कर चुके हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली 8 साल बाद टीम के बल्लेबाजी पारी का आगाज करने उतरें थे। हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए और टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

बतौर ओपनर ये है रिकॉर्ड

गौरतलब है कि विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पारी का आगाज करने उतरें थे। लेकिन वो 6 रनों पर सिर्फ 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। कोहली ने अब तक 7 वनडे में बतौर ओपनर उतर चुके हैं। जिसमें वो 23.71 की एवरेज से मात्र 166 रन ही बनाए हैं।

Advertisement