IND vs BAN: इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हो रहा है। इस मैच में एक बड़ा बदलाव किया गया है और टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया। इसके अलावा एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और ऐसा […]

Advertisement
IND vs BAN: इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

SAURABH CHATURVEDI

  • December 10, 2022 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हो रहा है। इस मैच में एक बड़ा बदलाव किया गया है और टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया। इसके अलावा एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि तीसरे वनडे मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही अपने 16 रन बनाए वैसे ही वो बांग्लादेश के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा रिकॉर्ड नहीं बना पाया है। उन्होंने ये रिकॉर्ड 18 पारियों में पूरा किया।

86 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ शतक

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने 86 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। शतक बनाने के दौरान उनका स्ट्राईक रेट 120 का था।

40 महीने बाद वनडे में आया सेंचुरी

विराट कोहली ने 90 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। उन्होंने 124 के स्ट्राईक रेट से 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ा। बता दें कि वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 40 महीनों बाद ये शतक निकला है।

ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक

इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने 160.31 के स्ट्राईक रेट से रन बनाया है।

IND vs BAN: ईशान किशन की तीसरे वनडे में हुई एंट्री, टीम को दिला सकते हैं जीत

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने जड़ा शतक, वनडे में 44 शतक पूरे

Advertisement