नई दिल्ली। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया। जिसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। जहां कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं कुछ बड़ी टीमों ने बहुत ही निराश किया। इसी सिलसिले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को अपनी टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी। कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस […]
नई दिल्ली। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया। जिसमें कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। जहां कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं कुछ बड़ी टीमों ने बहुत ही निराश किया। इसी सिलसिले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को अपनी टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी।
टी-20 क्रिकेट का चैंपियन इंग्लैंड रहा, जिसने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं छोटे प्रारूप के बॉस के रुप में पहचानी जाने वाली वेस्टइंडीज के लिए ये टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। क्योंकि ये टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाई। जिसके कारण कप्तान निकोलस पूरन को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया।
बता दें कि वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप में सफर बहुत ही खराब रहा। 2022 के इस बड़े टूर्नामेंट में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई औऱ आयरलैंड को हाथों 9 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद स्कॉटलैंड के हाथों भी 42 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। कैरेबियाई टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने अपनी कप्तानी छोड़ दी।
कप्तानी छोड़ने के बाद निकोलस पूरन ने कहा कि, ‘ टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के भारी निराशा के बाद मैने कप्तानी के बारे के में सोचा है। मैने टीम के लिए बहुत ही गर्व और समर्पण के साथ कप्तानी की भूमिका निभाई है। पिछले 1 साल में मैने सबकुछ दिया, लेकिन वर्ल्ड कप को परिभाषित नहीं करना चाहिए मै आगे की समीक्षा में आसानी से शामिल हो जाउंगा। ‘
पूरन ने आगे कहा कि, ‘ हमें एक टीम की तरह फिर से जुड़ने में कई महीने लगेंगे, तब तक मै सीडब्लूआई और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबलों की तैयारी के लिए समय देना चाहता हूं। ‘
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड