नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण की शुरुआत होने वाली है। दुनिया के सबसे बड़े घरेलू लीग का पहला मुकाबला 31 मार्च यानी कल खेला जाएगा। ये मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कौन सा प्लेयर है?
तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल से 150 से ज्यादा की कमाई करते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये तीनों ही खिलाड़ी भारतीय हैं। 31 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 2008 से लगातार आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इस घरेलू लीग की सबसे सफल टीम रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स है।
बता दें कि भारतीय टीम और मुंबई इंडियन्स के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल से सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने इस घरेलू लीग से अब तक कुल 178 करोड़ रुपए कमाए है। आईपीएल के पहले संस्करण में वो 3 करोड़ रुपए में बिके थे और अभी उनकी सैलरी 16 करोड़ रुपए है।
इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। ये आईपीएल 2008 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। 2008 में इनको 6 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, जबकि धोनी की वर्तमान सैलरी 15 करोड़ रुपए है। उन्होंने अब तक इस लीग से 176 करोड़ रुपए कमाए हैं।
अगर विराट कोहली की बात करें तो ये आईपीएल से कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इन्होंने अब तक 173 करोड़ रुपए मिले हैं। कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इन्होंने आईपीएल में कुल 6624 रन बनाए है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…