IND vs PAK: रोहित-कोहली से भी ज्यादा खतरनाक है ये खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ अकेले जिताएगा मैच!

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तानी प्लेयर्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा दूसरे खिलाड़ी से डरने की जरूरत है, जो टीम इंडिया को अकेले ही मैच जिताने […]

Advertisement
IND vs PAK: रोहित-कोहली से भी ज्यादा खतरनाक है ये खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ अकेले जिताएगा मैच!

SAURABH CHATURVEDI

  • October 14, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तानी प्लेयर्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा दूसरे खिलाड़ी से डरने की जरूरत है, जो टीम इंडिया को अकेले ही मैच जिताने का दम रखता है।

पाक को हार्दिक से रहना होगा सावधान

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट प्रशसंको के साथ पूरी दुनिया को 23 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इसी दिन भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तानी प्लेयर्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा हार्दिक पांड्या से सावधान रहने की जरूरत है। ये खिलाड़ी इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहा है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख भारत के पक्ष में करने का दम रखता है।

140 के स्पीड से करते हैं गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई मैदानों के पिचों पर मिलने वाले उछाल को ध्यान में रखते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से बेहद ही खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मुकाबले को अच्छे से खत्म करने का भी माद्दा रखते हैं, जो पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल बढ़ा सकती है।

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबलों की बाईलेट्रल सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करना था, इस सीरीज का फाइनल मुकाबला शुक्रवार यानि आज खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली चोटिल हो गए, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

Advertisement