Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2025 के पहले इस खिलाड़ी को मिल गई कप्तानी, अब लगाएंगे टीम का बेड़ा पार

IPL 2025 के पहले इस खिलाड़ी को मिल गई कप्तानी, अब लगाएंगे टीम का बेड़ा पार

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश (UP) टीम की कमान इस खिलाड़ी को सौंप दी गई है

Advertisement
IPL 2025 के पहले इस खिलाड़ी को मिल गई कप्तानी, अब लगाएंगे टीम का बेड़ा पार
  • December 17, 2024 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली : भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बार फिर रोमांचक मुकाबले होने वाले हैं। 21 दिसंबर से आंध्र प्रदेश में विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का आगाज होगा, जो 18 जनवरी तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश (UP) टीम की कमान रिंकू सिंह को सौंप दी गई है। विजय हजारे ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी और यूपी के 19 सदस्यीय स्क्वाड का भी एलान कर दिया गया है। रिंकू सिंह को IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए देखा जाएगा और यूपी की कप्तानी से उनकी KKR में कप्तानी की संभावना भी बढ़ सकती है।

इस खिलाड़ी को दी गई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने की नीति अपनाई है। रणजी ट्रॉफी के लिए आर्यन जुयाल, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी कप्तानी में यूपी की टी20 टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाया था। अब वनडे टीम की जिम्मेदारी रिंकू सिंह के हाथों में है। उत्तर प्रदेश ने अब तक केवल एक बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता है। यूपी टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल चुके थे। भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, मोहसिन खान, और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं। रिंकू सिंह ने हाल ही में समाप्त हुई टी20 ट्रॉफी में 8 मैचों में 277 रन बनाए थे।

यूपी की टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम : रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करन शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, आकाशदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विपराज निगम, मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवार।

Read Also :बुमराह-आकाशदीप ने बनाया इस टेस्ट मैच को यादगार, भारत को फॉलोऑन से बचाय

Advertisement