नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। श्रृंखला के पहले में टीम इंडिया को 7 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से सीरीज में कीवी खिलाड़ियों ने 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले वनडे मुकाबले में दो भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें से एक खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा था और अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था। लेकिन इस दौरे के पहले वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप नजर आया।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में दो गेंदबाजों को भारतीय वनडे टीम की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। अर्शदीप सिंह औऱ उमरान मलिक ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेला। अर्शदीप पिछले कुछ समय से भारत के टी-20 टीम का हिस्सा है और छोटे फॉर्मेट में टीम के सबसे बेहतर गेंदबाज हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में वो बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। उन्होंने 8.1 ओवर की गेंदबाजी की औऱ इस दौरान 68 रन लुटाए, वहीं अर्शदीप के हाथ एक भी सफलता नहीं आई।
बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में जगह नहीं दी थी। हुड्डा ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कराते हैं औऱ मध्य के ओवरों में बहुत ही निर्णायक साबित होते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में दीपक ने शानदार गेंदबाजी की थी।
Suryakumar Yadav: आईसीसी ने जारी की ताजा टी-20, सूर्यकुमार नंबर 1 पर काबिज
Ravindra Jadeja: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…