नई दिल्ली। तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कमाल की धुआंधार पारी खेली। इस खिलाड़ी ने धवन का तोड़ा रिकॉर्ड भारतीय […]
नई दिल्ली। तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कमाल की धुआंधार पारी खेली।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इन्होंने दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के एख रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल टीम इंडिया की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष के अंदर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के पास था, जिन्होंने साल 2018 में कुल 689 रन बनाए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हो गया है, जिन्होंने साल 2022 की 21 पारियों में कुल 732 रन बनाए हैं।
स्काई नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीताए हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 13 वनडे मैचों में 340 रन और 32 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में कुल 976 रन बनाए हैं। उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक भी दर्ज है। वो टीम इंडिया के नंबर 4 की पोजिशन के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज बन चुके हैं, जो किसी भी मैदान पर रन बना सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरूवनंतपुरम में खेला गया। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत की ये आखिरी सीरीज है। इस श्रृंखला को जीत कर टीम इंडिया के खिलाड़ी अपना हौसला बुलंद करना चाहेंगे। फिलहाल कप्तान रोहित ने पहला टी-20 मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अंत तक नॉट आउट रहे।
IND vs SA: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के मुफीद रही पिच
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से जीतने के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स