CSK vs RCB: इस सीजन का 68वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच किसी एलिमिनेटर से कम नहीं होगा, इसलिए इस मैच को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है। लगभग हर एक क्रिकेट प्रेमी इस मैच को मैदान में जाकर देखना चाहता है, इसी वजह से टिकटों को लेकर खूब मारामारी चल रही है। इसी बीच टिकट खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति को लाखों का चूना लग गया।
एक समर्थ नाम का शख्स दावा कर रहा है कि उसके साथ IPL टिकट खरीदने के चक्कर में लाखों का स्कैम हुआ है। समर्थ, बेंगलुरु में सुधामा नगर का रहना वाला है। इंस्टाग्राम पर समर्थ ने CSK vs RCB मैच का टिकट खरीदने के लिए एक एड पर क्लिक किया। जिसके बाद उसकी बात पद्म सिंहया विजय कुमार नाम के एक स्कैमर से हुई। जो खुद को IPL का एक आधिकारिक कर्मचारी भी बता रहा था। उसने समर्थ का भरोसा पाने के लिए अपना नंबर और यहां तक कि आधार कार्ड भी भेजा। समर्थ ने ऐसे में 2,300 रुपये प्राइस वाले 3 टिकट खरीदने के लिए पद्म सिन्हा को कुल 7,900 रुपये का भुगतान भी कर दिया।
पेमेंट करने के बाद भी जब समर्थ के पास ई-टिकट नहीं आई, तब पद्म सिन्हा ने उससे 67,000 रुपये की मांग की। समर्थ ने इतनी रकम मांगने की वजह पूछी तो खुद को IPL का आधिकारिक कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। उस इंसान पर विश्वास करने के बाद समर्थ ने उस फ्रॉड व्यक्ति को अलग-अलग पेमेंट करते हुए कुल 3 लाख रुपए भेज दिए थे। इतनी चीजे करने के बावजूद भी उसे टिकट प्राप्त नहीं मिला। इस घटना के चलते समर्थ नामक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। पुलिस ने IPC की धारा 420 के तहत मुकदमा दायर कर लिया है।
यह भी पढ़े-
टी20 वर्ल्ड कप से पहले 22 मई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज, जानें पूरी जानकारी
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…