नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहे अबू धाबी टी10 लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में 10 टीमें हिस्सा लेती हैं. लीग का 26वां मैच दिल्ली बुल्स और चेन्नई ब्रेव जगुआर के बीच खेला गया था. इस मैच में दिल्ली बुल्स की टीम ने 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया. दिल्ली बुल्स को जीत की दहलीज पर पहुँचाने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान रहे. शादाब खान ने इस मुकाबले में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कहर बरपाया और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई.
दिल्ली बुल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो उनकी टीम के लिए अच्छा साबित हुआ. चेन्नई ब्रेव जगुआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना दिए . जिसमे शादाब खान ने एक ओवर फेंका. इस ओवर में उन्होंने 14 रन खर्च किए और एक विकेट लिया, वहीं मुहम्मद रोहिद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए . दूसरी ओर चेन्नई ब्रेव जगुआर के लिए डैन लॉरेंस ने 15 गेंदों पर सबसे अधिक 26 रन बनाए।
चेन्नई ब्रेव जगुआ ने 98 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर दिल्ली बुल्स ने मुकाबले को जीत लिया. दिल्ली बुल्स को मुकाबला जीतने के लिए एक समय में 17 गेंदों पर महज 15 रनों की जरूरत थी. तब शादाब खान 2 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद शादाब खान ने 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए और मुकाबले को दिल्ली बुल्स के झोली में दाल दिया . इसी के साथ उन्होंने 6 गेंदों पर नाबाद 20 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया. ये इस सीजन में दिल्ली बुल्स की दूसरी जीत थी.इस सीजन में दिल्ली बुल्स ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं,जिसमे उन्हें सर्फ 2 ही मैच में सफलता मिली हैं. वह 4 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.
Read Also : Champions Trophy 2025: पहले दिन नहीं बनी आपसी सहमति, ICC अब इस दिन लेगा फैसला
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…