नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जिसको टीम इंडिया ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से भारतीय प्लेइंग-11 में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी मानी जा रही थी, लेकिन अब भारत को बड़ा झटका लगा है और ये मैच विनर खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बनेगा।
बता दें कि भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं अब पीटीआई की एक खबर के अनुसार श्रेयस 17 फरवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। दरअसल वो इस समय पीठ के चोट की समस्या के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन उनको दूसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल करने का जोखिम नहीं उठाएगा।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 56.73 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 624 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकला है। श्रेयस अय्यर भारतीय पिचों पर स्पिनर्स बहुत ही कमाल का खेलते हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी से निश्चित तौर पर भारत की ताकत दोगुनी हो जाती।
दरअसल पहले टेस्ट मुकाबले को भारत ने बहुत बड़े अंतर से जीता था। लेकिन इसके बावजूद एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें सूर्यकुमार इस सीरीज से अपना टेस्ट डेब्यू किए हैं और पहले मुकाबले में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हुए। कुछ आलोचकों का कहना है कि वो टी-20 प्लेयर हैं और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में वो अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे। ऐसे में कप्तान रोहित उनको अगले मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
Jasprit Bumrah: बुमराह पर बड़ा अपडेट, इस टूर्नामेंट से हो सकती है वापसी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…