नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे को बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल के लिए टिकट कटवा ली है। वहीं एक दिग्गज खिलाड़ी की फॉर्म में वापसी हुई है, जो आगे के नॉकआउट मुकाबलों में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पूरी जिम्बाब्वे टीम को 115 रनों पर ही ढेर कर दिया था। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सीनीयर स्पीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का रहा। काफी समय से अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे अश्विन ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल से ठीक पहले फॉर्म में वापसी की। उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की और 5.50 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारतीय दल की अगुवाई बहुत ही अच्छे से कर रहे हैं और हर मैच के लिए बेहतरीन रणनीति बना रहे है। पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हराने के साथ ही रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास था, जो अब रोहित से पीछे हो गए हैं। रोहित शर्मा इसी के साथ टी-20 इतिहास में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने से मात्र दो कदम दूर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस बड़े टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?
Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…