• होम
  • खेल
  • T-20 WC: ये है टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन प्लेइंग-11, भारत को जीताएगी ट्रॉफी

T-20 WC: ये है टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन प्लेइंग-11, भारत को जीताएगी ट्रॉफी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम के दल का चयन किया जा चुका है। ये खिलाड़ी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा होंगे। इस दल में 15 सदस्यों को चुना गया है, जबकि 4 खिलाड़ी को स्टैंडबाय में रखा गया है। भारतीय दल में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी […]

INDIA CRICKET TEAM
inkhbar News
  • September 14, 2022 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम के दल का चयन किया जा चुका है। ये खिलाड़ी 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा होंगे। इस दल में 15 सदस्यों को चुना गया है, जबकि 4 खिलाड़ी को स्टैंडबाय में रखा गया है। भारतीय दल में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रूख अपने दिशा में मोड़ सकते हैं।

ऐसा रहेगा भारतीय बल्लेबाजी क्रम

टीम इंडिया के पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के कंधों पर होगी। भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर 3 पर खेलना लगभग पक्का है। उनके बाद नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आएंगे। ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं। वहीं नंबर 6 पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और खतरनाक ढंग से मैच फिनिश करने वाले दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए उतरेंगे। नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को उतारा जाएगा। बता दें कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से भारतीय टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

इन गेंदबाजों को मिलेगी जगह

अगर गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल का प्लेइंग-11 में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। ये गेंदबाज विरोधी टीम के लिए काफी घातक साबित होगा। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विरोधी टीम पर कहर भरपाने के लिए कई फार्स्ट बॉलर को टीम में शामिल किया गया है। इन गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का नाम आता है, जिनका प्लेइंग-11 में चुना जाना लगभग पक्का है।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम की बेस्ट प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।

T-20 WC: पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अचानक मिला मौका