नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ने मुस्लिम लड़की से शादी की. इस शादी के बाद क्रिकेटर को काफी ट्रोल किया गया था. निकाह की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिन्हें लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और सोशल मीडिया पर लोगों जमकर ट्रोल किया. इस शादी से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चलिए आगे जानते हैं कौन हैं वो क्रिकेटर?

भारत के स्टार ऑलराउंडर

भारत के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. क्रिकेट के अलावा दुबे अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं. मुस्लिम लड़की से शादी के बाद भारतीय ऑलराउंडर की निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई. शिवम दुबे की पत्नी का नाम अंजुम खान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवम और अंजुम ने शादी से पहले करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

Shivam Dube ties knot with Anjum Khan; Shivam Dube Marriage: क्रिकेटर शिवम दुबे ने की शादी, गर्लफ्रेंड अजुम खान संग दुआ मांगते आए नजरShivam Dube ties knot with Anjum Khan; Shivam Dube Marriage: क्रिकेटर शिवम दुबे ने की शादी, गर्लफ्रेंड अजुम खान संग दुआ मांगते आए नजर

 

कब हुई थी शादी?

शिवम दुबे और अंजुम खान ने 16 जुलाई 2021 को शादी करने का फैसला किया था. अलग धर्म से होने के बाद शिवम के लिए शादी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. शिवम और अंजुम ने दुनिया की परवाह किए बिना निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उनकी शादी की तस्वीरों पर काफी विवाद हुआ था. शिवम और अंजुम की शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. हालांकि ट्रोलर्स ने शिवम को जमकर ट्रोल किया. गौरतलब है कि शिवम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था.

Also read…

ऐश्वर्या राय हर जगह बेटी आराध्या बच्चन को अपने साथ क्यों ले जाती हैं? फैंस के सवाल का जवाब मिल गया