नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखरी पायदान पर पहुंच गया है। आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं अंग्रेजी टीम के कप्तान जोस बटलर ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला है। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा वहीं टॉस के लिए सिक्का ठीक आधे घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। अब इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक भारतीय स्टार खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का बड़ा दावेदार बताया है।
अंग्रेजी कप्तान जोस बटलर के नजर में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बड़े दावेदार हैं। बटलर ने सूर्यकुमार को वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बताया है।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर भारत को कई मैच जिताया है। इन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 239 रन बनाया है और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 189 का था जो कि टी-20 के लिहाज से काफी बेहतरीन है। सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…