Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस भारतीय क्रिकेटर को शादीशुदा महिला से था प्यार, शादी के लिए लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई

इस भारतीय क्रिकेटर को शादीशुदा महिला से था प्यार, शादी के लिए लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई

नई दिल्ली: प्यार में दिल हारने वाले भारतीय क्रिकेटरों की फेहरिस्त की लिस्ट काफी लंबी है. इसी कड़ी में एक नाम भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का भी है. हालांकि उनकी लव स्टोरी में थोड़ा ट्विस्ट है. बता दें अनिल कुंबले को जिससे प्यार हुआ था. वह एक शादी-शुदा महिला थी. भले आज दोनों जीवन की […]

Advertisement
इस भारतीय क्रिकेटर को शादीशुदा महिला से था प्यार, शादी के लिए लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई
  • October 17, 2024 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: प्यार में दिल हारने वाले भारतीय क्रिकेटरों की फेहरिस्त की लिस्ट काफी लंबी है. इसी कड़ी में एक नाम भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का भी है. हालांकि उनकी लव स्टोरी में थोड़ा ट्विस्ट है. बता दें अनिल कुंबले को जिससे प्यार हुआ था. वह एक शादी-शुदा महिला थी. भले आज दोनों जीवन की गाड़ी में हमसफर हैं. मगर एक-दूसरे को पाने की राह आसान नहीं थी. आप सोच रहे होंगे की कुंबले की लव स्टोरी हम क्यों डिस्कस कर रहे हैं? वह इसलिए क्योंकि आज 17 अक्टूबर है. कुबंले अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो इतने खास मौके पर उनकी प्यार की बात होनी तो बनती है.

दोनों ही पिच पर सफल रहे

कुंबले के क्रिकेट के मैदान से जुड़े कई किस्से हैं. अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने भारत को कई मुकाबले अपनी गेंदबाजी के दम पर जित दिलाई है. इसी वजह से उन्हें भारत का मैच विनर भी कहा जाता है. दिल्ली के कोटला मैदान पर पाकिस्तान का जो हाल कुंबले ने अकेले दम पर किया था, उसे आज तक ना तो पाकिस्तान वाले भूले हैं और ना भारत वाले. उन्होंने अकेले ही पूरी पाकिस्तानी टीम को अपनी उंगलियों पर नचा दिया था.

प्यार का ऐसे चढ़ा परवान

यह उन दिनों की बात है. जब चेतना रामतीर्था ट्रेवल एजेंसी में काम किया करती थीं. चेतना रामतीर्था पहले से ही शादी-शुदा थी. जब कुंबले ने उन्हें देखा तो पहली ही नजर में दिल दे बैठे. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. चेतना अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी. चेतना का प्यार से भरोसा उठ चुका था. तब ऐसे में उनके जिंदगी में कुंबले आए. कुंबले से प्यार का परवान चढ़ते ही चेतना ने अपने पति को तलाक देने का फैसला कर लिया. कानूनी लड़ाई के बाद चेतना अपने पहले पति से अलग हुईं. उसके बाद 1999 में कुंबले से शादी कर ली. चेतना को पहले पति से एक बेटी थी. जिसकी कस्डडी के लिए चेतना और कुंबले ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. आज वो बेटी साथ रहती है.

ये भी पढ़े:

पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम की बात करने पर लगा बैन!

Advertisement