नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लम्बे समय से ट्रोलिंग का शिकार होते आ रहे हैं. यह ट्रोलिंग तब शुरू हुई जब आईपीएल-2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तान पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया. उसके बाद हार्दिक ने ट्रोलिंग को नज़र अंदाज़ करते हुए टी […]
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लम्बे समय से ट्रोलिंग का शिकार होते आ रहे हैं. यह ट्रोलिंग तब शुरू हुई जब आईपीएल-2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तान पद से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया. उसके बाद हार्दिक ने ट्रोलिंग को नज़र अंदाज़ करते हुए टी 20 विश्व कप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान 6 पारियों में 144 रन बनाएं, साथ ही 11 विकेट लेने में भी सफल रहे. वहीं अब टीम इंडिया के क्रिकेटर ईशान किशन, हार्दिक के समर्थन में उतरे हैं.
ईशान किशन ने बताया कि उन्होंने जब हार्दिक को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उनके ड्रेसिंग रूम से बाहर आते हुए देखा तो वह बेहद इमोशनल नजर आए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि बीते 6 महीनों में कप्तान के बारे में कई निंदाजनक बातें बोली गईं. कई लेकिन उन्होंने अपना धैर्य और विश्वास नहीं खोया व अपने लक्ष्य से नहीं भटके. चाहे वड़ोदरा में ट्रेनिंग हो या आईपीएल में हार्दिक के साथ खेलना ईशान किशन उनके साथ साथ रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान ने बताया कि हार्दिक ने लोगों की बातों से परेशान होकर कभी यह नहीं कहा कि यह सब मेरे साथ क्यों हो रहा है.
आईपीएल में भले ही हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास न रहा हो, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी भारतीय टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका रही है. हार्दिक के टी-20 में प्रदर्शन को लेकर ईशान किशन ने आगे कहा, “मुझे पूरा विश्वास था की कप्तान ने अपना बेस्ट विश्व कप के लिए बचाकर रखा हुआ है. उन्होंने कहा था कि एक बार अच्छा परफॉरमेंस हो जाए तो वह लोग जो आज मुझे गाली दे रहे कल तालियां भी वही बजाएंगे”. ऐसा उन्होंने मुझसे तब कहा जब हार्दिक की बेहद आलोचना की जा रही थी और उन्हें अभद्र शब्द कहे जा रहे थे. वो दौर उनके लिए काफी खराब था लेकिन उनका यही कहना होता था कि बोलने दीजिए लोगों को, हमें बस अपना बेस्ट देना है.
नताशा का छलका दर्द … हार्दिक पांड्या के साथ तलाक कर दिया कंफर्म?