नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कल से यानी 16 अक्टूबर से खेला जाना है. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से ठीक पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स के रूप में बड़ा झटका लगा है. वे मात्र चोटिल नहीं हुए हैं, उन्हें इंजरी ने पूरे सीरीज से ही बाहर कर दिया है.
न्यूजीलैंड बोर्ड ने सियर्स को लेकर अपडेट दिया और बताया की हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. प्रैक्टिस मैच के दौरान वे गेंदबाजी कर रहे थे फिर उन्हे बाएं घूटने में चोट लगी थी. उनका दर्द जब बढ़ा और न्यूजीलैंड में ही उनकी जांच कराई गई.
उसके बाद ये भी अपडेट आई थी कि जांच के चलते उन्हें भारत आने में देरी हुई. जब स्कैन हुआ तो इंजरी की खबर सामने आई और मौजूदा चिकित्सा परामर्श मांगा गया कि शायद वे ठीक हो जाएं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ उन्हें मेडिकल सलाह के बाद पूरे ही सीरीज से बाहर करना पड़ा.
बेन सियर्स के चोटिल होने के बाद जकैब डबी को टीम में उनकी रिपलेसमेंट की तौर पर रखा गया. बताते चले जकैब न्यूजीलैंड के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल साथ में वनडे भी खेल चुके है, हालांकि उनका टेस्ट में डेब्यू मैच होगा. ऐसे में भारत के खिलाफ उनका डेब्यू होगा और उनके सामने ये बड़ा मौका होगा ओर इस मौके को वे बेहतर प्रदर्शन कर खास बना सकते है.
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…