Inkhabar logo
Google News
न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले हुआ ये तेज गेंदबाज चोटिल

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले हुआ ये तेज गेंदबाज चोटिल

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कल से यानी 16 अक्टूबर से खेला जाना है. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से ठीक पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स के रूप में बड़ा झटका लगा है. वे मात्र चोटिल नहीं हुए हैं, उन्हें इंजरी ने पूरे सीरीज से ही बाहर कर दिया है.

प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल

न्यूजीलैंड बोर्ड ने सियर्स को लेकर अपडेट दिया और बताया की हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. प्रैक्टिस मैच के दौरान वे गेंदबाजी कर रहे थे फिर उन्हे बाएं घूटने में चोट लगी थी. उनका दर्द जब बढ़ा और  न्यूजीलैंड में ही उनकी जांच कराई गई.

उसके बाद ये भी अपडेट आई थी कि जांच के चलते उन्हें भारत आने में देरी हुई. जब स्कैन हुआ तो इंजरी की खबर सामने आई और मौजूदा चिकित्सा परामर्श मांगा गया कि शायद वे ठीक हो जाएं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ उन्हें मेडिकल सलाह के बाद पूरे ही सीरीज से बाहर करना पड़ा.

जैकब डबी होंगे रिपलेस

बेन सियर्स के चोटिल होने के बाद जकैब डबी को टीम में उनकी रिपलेसमेंट की तौर पर रखा गया. बताते चले जकैब न्यूजीलैंड के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल साथ में वनडे भी खेल चुके है, हालांकि उनका टेस्ट में डेब्यू मैच होगा. ऐसे में भारत के खिलाफ उनका डेब्यू होगा और उनके सामने ये बड़ा मौका होगा ओर इस मौके को वे बेहतर प्रदर्शन कर खास बना सकते है.

Tags

Ben SearsIndia vs NewzelandinjuryinkhabarPractise Matchtest series
विज्ञापन