नई दिल्ली। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद अपनी पहली बाइलेट्रल सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। 18 नवंबर को टी-20 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। किवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम में एक खतरनाक फॉर्स्ट बॉलर की वापसी हो सकती है, जो लगातार तेज गेंद फेंकने में माहिर है।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेलेगी। इस श्रृंखला की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। इन्होंने इस सीरीज में एक युवा गेंदबाज को टीम में शामिल किया है, जो डेब्यू के बाद काफी समय से टीम से बाहर था। इस खिलाड़ी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच हार्दिक पांड्या के कप्तानी में ही खेला था।
बता दें कि युवा तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर खिलाड़ी हैं। आईपीएल के अंतिम सीजन में ये खिलाड़ी काफी सुर्खियों में बना हुआ था हालांकि इसके बावजूद पिछले कुछ समय से नेशनल टीम में जगह नहीं बना पा रहा था। इस बार उमरान मलिक ने टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की की है।
उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 12.44 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 2 विकेट चटकाए हैं। इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अगर बात आईपीएल में उमरान के रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने कुल 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…