September 8, 2024
  • होम
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फार्स्ट बॉलर की भारतीय टीम में वापसी, हवा से बात करती हैं इसकी गेंद

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फार्स्ट बॉलर की भारतीय टीम में वापसी, हवा से बात करती हैं इसकी गेंद

नई दिल्ली। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद अपनी पहली बाइलेट्रल सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। 18 नवंबर को टी-20 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। किवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम में एक खतरनाक फॉर्स्ट बॉलर की वापसी हो सकती है, जो लगातार तेज गेंद फेंकने में माहिर है।

पांड्या की कप्तानी में किया था डेब्यू

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेलेगी। इस श्रृंखला की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। इन्होंने इस सीरीज में एक युवा गेंदबाज को टीम में शामिल किया है, जो डेब्यू के बाद काफी समय से टीम से बाहर था। इस खिलाड़ी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच हार्दिक पांड्या के कप्तानी में ही खेला था।

उमरान मलिक की टीम में हुई वापसी

बता दें कि युवा तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर खिलाड़ी हैं। आईपीएल के अंतिम सीजन में ये खिलाड़ी काफी सुर्खियों में बना हुआ था हालांकि इसके बावजूद पिछले कुछ समय से नेशनल टीम में जगह नहीं बना पा रहा था। इस बार उमरान मलिक ने टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की की है।

उमरान मलिक का क्रिकेट करियर

उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इन्होंने 12.44 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 2 विकेट चटकाए हैं। इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अगर बात आईपीएल में उमरान के रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने कुल 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।

IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2023: आईपीएल टीमों ने खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन