Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, करना चाहते थे किडनैप

सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, करना चाहते थे किडनैप

सोनाली न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद दी. क्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी-कभी जो आप नहीं सोच सकते आपके साथ वही हो जाता है. पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  ने बताया कि भारत दौरे पर एक बार उनकी मुलाकात क्यूट सी दिखने वाली सोनाली बेंद्रे से हुई थी और वो उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे. 

Advertisement
शोएब सोनाली बेंद्रे के प्यार में कदर दीवाने थे कि वह उन्हें किडनैप तक कराना चाहते थे
  • July 6, 2018 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सोनाली न्‍यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद दी. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने विश्व भर में मौजूद हैं उनमें से एक नाम है पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर. शोएब अख्तर सोनाली बेंद्रे के प्यार में कदर दीवाने थे कि वह उन्हें किडनैप तक करने की योजना तक बना चुके थे. इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने स्वीकार भी किया है.

पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  ने बताया कि भारत दौरे पर एक बार उनकी मुलाकात क्यूट सी दिखने वाली सोनाली बेंद्रे से हुई थी और वो उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे. शोएब ने कहा, मैं सोनाली बेंद्रे को प्रपोज करने वाला था और सोनाली मेरा प्रपोजल एक्सेपट नहीं करती तो मैं उनको किडनैप तक करवा लेते.

बता दें कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी-कभी जो आप नहीं सोच सकते आपके साथ वही हो जाता है. मुझे एक दर्द उठा और उसकी जांच हुई उसमें मुझे काफी दर्द हुआ और फिर कैंसर का अचानक पता चला. जबसे मुझे कैंसर का पता चला है तब से मेरा परिवार और दोस्त मुझे हिम्मत दे रहे हैं. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे आसपास ऐसे सपोर्टिव लोग हैं.

इसके आगे सोनाली बेंद्रे ने लिखा कि कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए तुरंत इलाज करवाने से अच्छा और कोई रास्ता नहीं है. मैं इस समय न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही हूं. मैं अभी भी कैंसर से लड़ रही हूं. मेरे साथ मेरे परिवार और फ्रेंड्स का प्यार है जो मुझे पिछले कई दिनों से मिल रहा है, मैं उसके लिए बहुत थैंकफुल हूं.  मैं जंग में जरूर जीतूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं अपने परिवार और दोस्तों का हौसला हूं.

 India vs England VIDEO: दूसरे टी-20 मैच से पहले विराट कोहली से मिलने इंग्लैंड पहुंचीं अनुष्का शर्मा

लॉ कमीशन की सिफारिश, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में सट्टेबाजी हो वैधानिक

https://youtu.be/A0NRccjxF9g

https://youtu.be/njcAVr6PwmI

Tags

Advertisement