Inkhabar logo
Google News
इस गेंदबाज के नाम सबसे अधिक मेडन ओवर, अभी तक नहीं टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस गेंदबाज के नाम सबसे अधिक मेडन ओवर, अभी तक नहीं टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में गेंदबाजों का भी इतिहास खास रहा है. चाहे वो कपिल देव या फिर अनिल कुंबले. अनिल कुंबले भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं कपिल देव विश्व क्रिकेट के इकतौले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 400 से अधिक टेस्ट विकेट और 5000 से अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है. इन खिलाड़ियों की वजह से आज भारतीय क्रिकेट दूसरे देशों की तुलना में काफी आगे हैं.

भारतीय क्रिकेट में कपिल देव और अनिल कुंबले के अलावा एक और ऐसे गेंदबाज हैं जिनके रिकॉर्ड जानकर सोच में पड़ जाएंगे. क्या आपने कभी सोचा है कि टेस्ट की एक पारी में कोई गेंदबाज लगातार कितनी ओवर मेडल डाल सकता है. अगर नहीं तो चलिए आपको बता दें कि दिवंगत स्पिनर बापू नाडकर्णी एक ऐसे गेंदबाज थे जिनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे अधिक मेडन ओवर निकालने का रिकॉर्ड है.

बापू नाडकर्णी का जादू

60 साल पहले 1964 में बापू नाडकर्णी ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था. साल 1964 में चेन्नई टेस्ट में बापू नाडकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पहली पारी में लगातार 21 ओवर मेडल निकालने थे, जो अभी तक वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटा है. चेन्नई का नाम उस समय मद्रास हुआ करता था. चेन्नई के कॉरपोरेशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बापू नाडकर्णी ने लगातार 21 ओवर मेडन निकालने थे. इंग्लैंड की पहली में बापू नाडकर्णी ने 32 ओवर की गेंदबाजी की थी और कुल 27 ओवर मेडन निकालने थे, जिसमें लगातार 21 ओवर उनके मेडन ओवर शामिल थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने केवल 5 रन ही दिए थे.

Also Read- आखिर जेल से कोई कैसे मर्डर करवा सकता है…गांव वालों की नजर में लॉरेंस बिश्नोई बेगुनाह

Tags

Bapu NadkarniCricketIndiamore maiden oversRavindrasinh Anirudhsinh Jadeja
विज्ञापन