इंग्लैंड टेस्ट टीम कप्तान: इस आलराउंडर खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया है. स्टोक्स ने चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी और तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. बेन स्टोक्स बने कप्तान जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद […]

Advertisement
इंग्लैंड टेस्ट टीम कप्तान: इस आलराउंडर खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान

Pravesh Chouhan

  • April 28, 2022 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया है. स्टोक्स ने चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. वह अपनी कातिलाना गेंदबाजी और तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं.

बेन स्टोक्स बने कप्तान

जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.।पिछले 17 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड केवल एक ही जीत सका है. इसके बाद जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इंग्लैंड 10वें स्थान पर है.अब रूट की जगह बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया है. 30 साल के बेन स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड के लिए कई मैच जिताएं हैं.

2017 से टीम के हैं उपकप्तान

बेन स्टोक्स ने 2013 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 79 टेस्ट मैचों में 5061 रन बनाए. वहीं, 174 विकेट भी लिए. साल 2017 में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. बेन स्टोक्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं. स्टोक्स ने जो रूट की गैरमौजूदगी में एक टेस्ट मैच की कप्तानी भी की है.

ईसीबी ने की घोषणा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक रॉब के ने कहा, ‘मुझे बेन स्टोक्स को टेस्ट कप्तान की भूमिका की पेशकश करने में कोई झिझक नहीं थी. हम चाहते हैं कि वह इंग्लैंड की टीम को रेड बॉल क्रिकेट में अगले युग में ले जाए. मुझे खुशी है कि बैन ने कप्तानी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. वह इस जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement