Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 18 साल के इस लड़के ने आईपीएल 2024 में मचाई तबाही, जानिए कौन है ये युवा बल्लेबाज?

18 साल के इस लड़के ने आईपीएल 2024 में मचाई तबाही, जानिए कौन है ये युवा बल्लेबाज?

नई दिल्ली: आईपीएल का 16 वां मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया.इस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए. इसके जवाब में डीसी टीम की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाया लेकिन ये पारियां कुछ काम नहीं आईं और […]

Advertisement
केकेआर के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी
  • April 4, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल का 16 वां मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया.इस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए. इसके जवाब में डीसी टीम की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाया लेकिन ये पारियां कुछ काम नहीं आईं और दिल्ली की टीम 106 रनों से मैच हार गई. वैसे तो इस जीत के लिए केकेआर की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही केकेआर के एक युवा बल्लेबाज की भी खूब चर्चा हो रही है. जिन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया.

कौन है ये युवा खिलाड़ी


केकेआर के इस खिलाड़ी का नाम है अंगकृष रघुवंशी . रघुवंशी का उम्र 18 साल 303 दिन के करीब है. अंगकृष को केकेआर ने आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी 20 लाख रुपये बेस प्राइस पर खरीदा है. वो इस लीग में अर्धशतक बनाने वाले 7वें सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. अंगकृष और सुनील नारायण ने साथ में 104 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. रघुवंशी केकेआर के फ्रेंचाइजी इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. यह अचीवमेंट उन्हें इंडियन ओपनर शुभमन गिल के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रखती है.

Tags


Advertisement